Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

भारत जोड़ो यात्रा में सचिन पायलट ने मिलाए राहुल-प्रियंका से कदम, गहलोत गुट की बढ़ गई टेंशन!

REPORT TIMES 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश के रास्ते हिंदी पट्टी में प्रवेश कर गई है. यात्रा को लेकर गुरुवार सुबह राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चा जोरों पर रही. दरअसल मध्य प्रदेश में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए. प्रियंका गांधी पहली बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई है. वहीं प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट भी इस यात्रा में शामिल हुए. मालूम हो कि पायलट इससे पहले भी यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं.

वहीं अब प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पायलट का राहुल गांधी के साथ कदमताल करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि राजस्थान में पिछले कई महीनों से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट चल रही है और बताया जाता है कि प्रियंका और राहुल राजस्थान की कमान सचिन पायलट को देने के पक्ष में हैं ऐसे में अब जानकारों का कहना है कि पायलट को यात्रा में सारथी बनाकर राहुल-प्रियंका ने राजस्थान के भविष्य को लेकर संदेश दे दिया है.

वहीं राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पायलट के शामिल होने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिंताएं बढ़ सकती है. मालूम हो कि 2020 में पायलट गुट की बगावत के दौरान प्रियंका गांधी ने ही अहम भूमिका निभाई थी और दोनों खेमों के बीच सुलह का रास्ता निकाला था.

पायलट ने मिलाए यात्रा में कदमताल

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्यप्रदेश में 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. ऐसे में पायलट का पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में यात्रा में शामिल होने को जानकार सियासी नजरिए से बड़ी घटना मान रहे हैं.

मालूम हो कि राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले सूबे में नेतृत्व बदलने की मांग जोर पकड़ रही है और पायलट गुट की ओर से आलाकमान पर जल्द फैसला लेने का दबाव बनाया जा रहा है.

वहीं हाल में राज्य के प्रभारी अजय माकन ने भी गहलोत गुट के बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. ऐसे में यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले पायलट का शामिल होने को लेकर बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच राजस्थान को लेकर कोई चर्चा हो सकती है.

पायलट के इलाकों से गुजरेगी यात्रा

वहीं राजस्थान में राहुल की यात्रा के रूट के मुताबिक सवाईमाधोपुर, बूंदी, दौसा, टोंक और अलवर जिले शामिल किए गए हैं जहां सचिन पायलट का दबदबा माना जाता है.माना जा रहा है कि यात्रा का रूट फाइनल होने से अब पायलट अब इन क्षेत्रों में अधिक ज्यादा सक्रिय नजर आएंगे. वहीं बीते दिनों पायलट ने इन इलाकों का दौरा भी किया था. हालांकि गहलोत गुट की तमाम कोशिशों के बाद रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

Related posts

IPL 2024: इसमें हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं, ऑलराउंडर के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली

Report Times

राजस्थान: दांत का दर्द और बेहोशी का इंजेक्शन, डॉक्टर ने महिला को ब्लैकमेल कर किया रेप

Report Times

IPL 2024: PBKS vs RR मैच में बारिश बन सकता है विलेन, मैच से पहले जानें मोहाली के मौसम का हाल

Report Times

Leave a Comment