Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेश

Most Polluted Capital City: लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी दिल्ली

  • खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 50 शहरों में से 35 शहर भारत में
  • दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी
  • IQAIR की ताजा रिपोर्ट हुई जारी

नई दिल्लीः आईक्यूएयर द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली 2021 में लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी और बीते वर्ष सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 50 शहरों में से 35 शहर भारत में थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में भारत का कोई भी शहर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित वायु गुणवत्ता मानक (पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पीएम-2.5 सांद्रता) पर खरा नहीं उतर सका। साल 2021 में वैश्विक स्तर पर वायु गुणवत्ता की स्थिति बयां करने वाली यह रिपोर्ट 117 देशों के 6,475 शहरों की आबोहवा में पीएम-2.5 सूक्ष्म कणों की मौजूदगी से जुड़े डेटा पर आधारित है।

Advertisement

दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में 

Advertisement

इसमें सबसे प्रदूषित राजधानियों की सूची में ढाका (बांग्लादेश) दूसरे, एनजमीना (चाड) तीसरे, दुशांबे (ताजिकिस्तान) चौथे और मस्कट (ओमान) पांचवें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में नयी दिल्ली में पीएम-2.5 सूक्ष्म कणों के स्तर में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2020 में 84 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर 2021 में 96.4 माइक्रोग्राम प्रति घट मीटर हो गया। इसमें कहा गया है, “दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में हैं। देश में पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर 2021 में 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया, जिससे इसमें तीन वर्षों से दर्ज किया जा रहा सुधार थम गया।” रिपोर्ट के मुताबिक, “भारत में पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर 2019 में लॉकडाउन से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सचिन पायलट के पार्टी बनाने की अटकलों का होगा अंत? राजस्थान कांग्रेस में क्यों है हलचल?

Report Times

राजस्थान: पायलट ठंडे पड़े तो दिव्या मदेरणा का फूटा गुस्सा, गहलोत की मदेरणा परिवार से अदावत

Report Times

रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमड़े रक्तदाता अरुण चतुर्वेदी ने किया शिविर का शुभारम्भ 

Report Times

Leave a Comment