महाशय धर्मपाल सिंह गुलाटी की कंपनी MDH लिमिटेड ने एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की कंपनी Hindustan Unilever को अपने कारोबार की बिक्री की खबरों का खंडन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहा है कि एमडीएच प्रमोटर अपने कारोबार को एचयूएल को बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
MDH ने Twitter पर ऐसी खबरों को बेसलेस कहा है। उसके मुताबिक ऐसी खबरों में कोई दम नहीं है। निवेशकों को अफवाह पर गौर नहीं करना चाहिए। MDH के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने कहा कि एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड एक विरासत है, जिसे महाशय चिमी लाल जी और महाशय धर्मपाल जी ने अपने पूरे जीवन में आगे बढ़ाया और हम उस विरासत को पूरे दिल से आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।