इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे आवेश खान अब नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलेंगे। अपनी गेंदबाजी के इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया और यही वजह है कि उनको मेगा आक्शन में उंची बोली मिली। आवेश ने दिल्ली के साथ बिताए पल को साझा किया और साथ ही यह भी बताया कि कैसे कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान रिषभ ने उनका मनोबल बढ़ाया।