reporttimes
World TB Day 2022 भारत में टीबी यानी क्षय रोग को नियंत्रित करने के लिए लगभग 60 वर्ष से प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार वल्र्ड टीबी डे की थीम है, ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी सेव लाइव्स’। राबर्ट काक ने 24 मार्च, 1882 को टीबी के जीवाणु की खोज की थी। यह खोज इस बीमारी को समझने और उपचार में मील का पत्थर साबित हुई। इसी खोज की याद में प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाने की शुरुआत की गई।