Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशलहैल्थ

जाने की किसको केला और पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए?

reporttimes

Advertisement

फल हम सबकी स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते हैं ऐसे में लोग फलों को एक साथ या फिर चाट बना के भी खाते हैं ऐसे में लोग केला और पपीता साथ में खाना भी पसंद करते हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नियमित रूप से पपीते के सेवन से पेट की परेशानीओं को दूर करने में सहायता मिलती है इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करता है इसका सेवन कच्चा और पक्का दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है साथ ही लाभमंद भी रहता है दूसरी ओर केले की बात की जाए तो केला भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसके सेवन से हमारे शरीर को पोटैशियम मिलता है साथ ही साथ मसल्स भी मजबूत होती है ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि केला और पपीता एक साथ खाने से क्या हानि हो सकते हैं चलिए जानते हैं

Advertisement

क्या केला और पपीता साथ में खाना चाहिए?

Advertisement

यदि देखा जाए तो केले और पपीते का सेवन एक साथ करना लाभमंद है या फिर नहीं है यह पूरी तरह निर्भर करता है आपकी पाचन क्रिया पर कुछ लोगों की पाचन संदेह्ति निर्बल होती है ऐसे में यदि वह केला और पपीता का सेवन करते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है वहीं जिन लोगों की पाचन संदेह्ति अच्छी है उनको ऐसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उम्रर्वेद में केला और पपीता एक दूसरे के विरोधी फल माने जाते हैं उम्रर्वेद में इन्हें एक साथ ना खाने की भी राय दी जाती है यदि एक साथ सेवन किया जाता है तो पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आप यदि केला और पपीता एक साथ खा रहे हैं तो ऐसे में अपच, उल्टी, जी मिचलाना, गैस आदि जैसी परेशानीएं आपको सहनी पड़ सकती हैं

Advertisement

किसको केला और पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए?

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पपीते में पपेन नाम का तत्व होता है जो कि लोगों को एलर्जी से ग्रस्त कर देता है ऐसे में पपीते का सेवन करने से सांस से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है साथ में केला और पपीता एक साथ लिया जाए तो यह आपके लिए नुकसानकारक रहेगा इससे आपकी परेशानी अधिक बढ़ सकती है

Advertisement

पीलिया रोगियों को भी पपीता ना खाने की राय दी जाती है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसमें उपस्थित पपेन और बीटा-कैरोटीन पीलिया की परेशानीओं को बढ़ा देता है जिसके कारण घाव जल्दी नहीं भरते पपीता और केले का सेवन एक साथ करने से पेट की गड़बड़ी भी बढ़ सकती है आपको पेट में रेट्द भी हो सकता है

Advertisement

इसके साथ-साथ आपको यदि सर्दी जुकार्य की परेशानी है तो ऐसे में शाम को केला खाने से बचना चाहिए शरीर में पोटैशियम की अधिकता होने पर केले का सेवन ना करें इससे शरीर में गंभीर परेशानीएं होने की संभावना रहती है

Advertisement
Advertisement

Related posts

नाबार्ड और डालमिया संस्थान के नाॅन वाटरशैड प्रोजेक्ट का गांव मालूपुरा में किया उद्घाटन

Report Times

सुख समृद्धि के लिए घर के मुख्य द्वार पर करें ये उपाय

Report Times

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, डॉक्यूमेंट्स पर मां का नाम अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम

Report Times

Leave a Comment