Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

IPL 2022: आईपीएल के पहले मुकाबले में यह खास रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी

reporttimes

आईपीएल 2022 का धमाकेदार आगाज शनिवार को चेन्नयी सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से हो जाएगा यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा चेन्नयी को चार बार आईपीएल की चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को टीम की कैप्टनी छोड़ने का फैसला किया था अब चेन्नयी की कमान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा संभालेंगे हालांकि धोनी आईपीएल में चेन्नयी की तरफ से खेलते रहेंगे पहले ही मुकाबले में उनके पास इतिहास रचने का मौका है

यह खास रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4746 रन निकले हैं धोनी ने आईपीएल में 23 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है धोनी ने हिंदुस्तानीय टीम की तरफ से 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1617 रन बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने झारखंड स्टेट टीम की तरफ से भी कुछ टी-20 मुकाबले खेले कुल मिलाकर अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी20 करियर में कुल 347 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6935 रन बनाए हैं यदि धोनी कोलकाता के विरूद्ध 65 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लेंगे वह टी-20 करियर में 7000 रन पूरे करने वाले हिंदुस्तान के छठवें क्रिकेटर बन जाएंगे

इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

अब तक हिंदुस्तान की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 7000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं केकेआर के विरूद्ध मुकाबले में धोनी के पास विराट कोहली (10273 रन), रोभलाई लज्जाा (9895 रन), शिखर धवन (8775 रन), सुरेश रैना (8654 रन) और रॉबिन उथप्पा (7042 रन) की सूची में शामिल होने का मौका है

Related posts

जयपुर: राजस्थान में उपचुनाव पर अपडेट, 8 सीटों पर अधिसूचना जारी, नामांकन आज से शुरू, 10 जनवरी को पड़ेंगे वोट

Report Times

वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर फंसे पेंच के बीच ICC की टीम पहुंची भारत, इस बात की कर रही है जांच

Report Times

Skin Care Tips: चेहरे से हर तरह की समस्या को दूर कर देगा यह एक फल, जानें खाने का सही तरीका

Report Times

Leave a Comment