Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानलेख

चिड़ावा में विधायक का अभिनन्दन:कर्मचारी संगठनों ने किया विधायक जेपी चंदेलिया का पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर अभिनन्दन

चिड़ावा। संजय दाधीच

चिड़ावा में झुंझुनूं रोड चुंगी चौराहे के पास ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से 2004 से पहले लागू पेंशन योजना को फिर से लागू करने पर विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनन्दन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने चंदेलिया का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर मंच पर प्रधान इन्द्रा डूडी, डीएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार गम्भीर सिंह, बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, विद्याविहार चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश रणवां, बीडीओ रणसिंह आदि मंचस्थ अतिथि रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व कवि अनिल अनमोल ने किया।

कार्यक्रम में पार्षद राजेन्द्र कोच, महेंद्र सैनी, जितेंद्र सैनी, कपिल कटेवा काशी, पूर्व पार्षद कैप्टन शंकरलाल महरानिया, सुभाष भाम्भू, सुशील दाधीच, विष्णुदत्त शर्मा, अभिषेक शर्मा ‘सोनू’ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और विधायक समर्थक मौजूद रहे।

Related posts

दलित प्रेरणा स्थल से जबरन हटाए गए किसान

Report Times

चिड़ावा : विधायक चंदेलिया ने किया इंदिरा रसोई का शुभारंभ

Report Times

JKJ ज्वैलर्स ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.35 करोड़ कैश रुपए किए बरामद, हवाला और सट्टेबाजी मामलों की पड़ताल में जूटा आयकर विभाग

Report Times

Leave a Comment