Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

अगर आप भी चाहते है अपने चेहरे के पिंपल्स से छुटकारा तो अपनाये यह 4 घरेलू उपाए

reporttimes

आजकल हर किसी को पिंपल्स होना आम बात हो गई है इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बाहर आने जाने की वजह से चेहरे पर धूल और धूप का गहरा असर पड़ता है जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं ऐसे में बाहर जाने में लोगों से मिलने में थोड़ा अजीब महसूस होने लगता है ये पिंपल्स कैसे ठीक होगें इसी का उत्तर है कुछ घरेलू नुस्खें जिससे पिंपल्स एक दिन में ठीक हो जायेगा चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन घरेलू नुस्खों की सहायता से आप पिपल्स से छुटकारा पा सकती हैं

 

हल्दी-हल्दी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है हम उसे अब खास मसाले के तौर पर स्वीकार नहीं करना चाहते पर पिंपल से छुटकारा पाने के लिए हल्दी ही काफी है एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ हल्दी की तासीर गरम होती है जिससे पिंपल में उपस्थित सारा पस निकलकर बाहर आ जाता है

-सबसे पहले चुटकी भर हल्दी को एक बाउल में निकालें

-उसमें गरम पानी की दो से तीन बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें

-अब हल्के गुनगुने पेस्ट को पिंपल पर लगाकर छोड़ दें

प्रातः काल तक हल्दी की तासीर से पिंपल में उपस्थित पस निकल जाएगा और दाग भी नहीं पड़ेगा

काली मिर्च-काली मिर्च की सहायता से आप एक दिन में पिंपल की समस्या की से छुटकारा पा सकते हैं इसके साथ आपको कोई अन्य सामग्री इस्तेमाल नहीं करनी पड़ेगी काली मिर्च का पाउडर आप ताजा बनाकर रख लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें

-काली मिर्च पाउडर को आप चेहरे पर पिंपल वाले हिस्से में लगाएं

-उसके ऊपर आप कॉटन चिपकाकर छोड़ सकते हैं ताकि धूल-मिट्टी न लगे

-कुछ देर बाद चेहरे को धो लें तो पिंपल रात तक ठीक हो जाएगा और उसकी सूजन भी कम हो जाएगी

लौंग का ऑयललौंग का ऑयल लगाने से चेहरे के पिंपल्स ठीक होते हैं, लेकिन यदि ऑयल नहीं हैं तो लौंग का पाउडर बना कर पानी में मिलाकर लगाने से आराम मिलता है

-आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें

-अब आपको लौंग में गुनगुना पानी मिलाकर चेहरे पर लगाना है

-ठीक पिंपल वाली स्थान पर पेस्ट लगाकर छोड़ दें, प्रातः काल तक पिंपल गायब हो जाएगा

एलोवेरा कारागारएलोवेरा कारागार लगाने से भी पिंपल ठीक होते हैं तो आप एलोवेरा के कारागार को चेहरे पर लगाइये इससे आपको पिंपल ठिक होगा

एलोवेरा के पत्ते से ताजा कारागार निकालें और उसे पिंपल पर लगा दें

एलोवेरा कारागार लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें फिर कारागार लगाकर छोड़ दें

कुछ घंटों के बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें

Related posts

शनिवार को बंद रहेगा चिड़ावा शहर

Report Times

महामहिम उपराष्ट्रपति के यशस्वी व सफल कार्यकाल की कामना को लेकर विशेष पूजन आज

Report Times

कांग्रेस के अधिवेशन से शुरू होगा NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन- सचिन पायलट

Report Times

Leave a Comment