Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

अगर आप भी अपने दांतो को सुंदर और चमकते हुए देखना चाहते है, तो अपनाये यह आसान टिप्स

reporttimes

Advertisement

चेहरे की आधी खूबसूरती दांतों से होती है यदि किसी के दांत सुंरेट और चमकते हुए हैं तो उसके चेहरे पर सुंदरता निखर कर सामने आती है लेकिन आजकल के खानपान की वजह से लोग दांतों की समस्या से बहुत परेशान होने लगे हैं, क्योंकि बाहर का कुछ भी खा लेने से स्वास्थ्य के साथ-साथ दांतों पर भी प्रभाव पड़ता है कई बार लोग दूषित पानी और तंबाकू खाने लगते हैं तो भी इससे दांतो में पीलापन और कैबिटी की समस्या होने लगती है इस वजह से लोगों के ऊपर नकरात्मक प्रभाव पड़ने लगता हैदांतों की सही तरीका से साफ-सफाई करने से दांतों से जुड़ी परेशानीएं कम होती हैं दांत का पीला पड़ना या दांतों के रंग में परिवर्तन की समस्या अक्सर खानपान और जीवनशैली से जुड़ी होती है डेंटल हाइजीन न फॉलो करना या कभी-कभी दांतों में पीलापन अनुवांशिक भी होता है ऐसा नहीं है कि दांत का रंग पहले जैसा नहीं हो सकता पर आपको समय रहते डेंटिस्ट से सम्पर्क करना चाहिए वैसे कुछ घरेलू नुस्खे से भी दांतों को साफ किया जाता है इसी में एक है मूली जिससे दांतों के पीलेपन को दूर किया जा सकता है चलिए जानते हैं कैसे

Advertisement

 

Advertisement

कैसे करें मूली का इस्तेमाल-दांतों से जुड़ी परेशानीओं में मूली बहुत लाभमंद मानी जाती है यदि आप दांतों के पीलेपन की समस्या का शिकार हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी मूली का इस्तेमाल कर सकते हैं उम्रर्वेद में मूली को कई परेशानीओं को दूर करने के लिए औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है दांतों के पीलेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मूली को छोटे टुकड़ों में काट लें इन टुकड़ों को आप दांतों पर कुछ देर के लिए रगड़ें ऐसा कुछ दिनों तक करने से दांत के पीलेपन की समस्या में फायदा मिलता है

Advertisement

इन तरीकाों से रखें दांतों को हेल्दी-

Advertisement

-ब्रश करते समय दांतों को अच्छी तरह से और आराम से साफ करें

Advertisement

-टंग क्लीनर से जीभ को अच्छी तरह साफ करें

Advertisement

-दांतों की सफाई के लिए सख्त ब्रश की बजाय कोमल ब्रश का इस्तेमाल करें

Advertisement

-रात में डिनर करने के बाद सोने से पहले भी ब्रश करें

Advertisement

-ब्रश करते समय ध्यान रखिए कि खाने का कोई टुकड़ा दांतों के बीच फंसा तो नहीं है

Advertisement

-कुछ भी खाने के बाद यदि ब्रश नहीं कर सकते हैं तो पानी से दांतों की सफाई कर लेनी चाहिए

Advertisement
Advertisement

Related posts

Skin Care: चाहिए कोरियन लड़कियों जैसी खूबसूरत त्वचा? यहां जानें क्या है तरीका

Report Times

राजस्थान में वसुंधरा-गहलोत एक ही पार्टी, अब चलानी पड़ेगी झाड़ू- केजरीवाल

Report Times

चिड़ावा में नैनो यूरिया उपयोग पर हुई विचार गोष्ठी, फसलों के लिए मिला यूरिया का बेहतरीन विकल्प

Report Times

Leave a Comment