reporttimes
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एलान किया है कि भारतीय मूल की सिविल राइट्स अटार्नी कल्पना कोटागाल (Kalpana Kotagal) व सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट विनय सिंह (Vinay Singh) को मुख्य प्रशासनिक पदों के लिए नामित किया है। कोटागाल को समान रोजगार अवसर आयोग के आयुक्त (Equal Employment Opportunity Commission) के तौर पर नामित किया है वहीं विनय सिंह को आवास व शहरी विकास विभाग के लिए मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर नामित किया है। यह जानकारी शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने दी।