Report Times
Otherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

15 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए गणेश्वर की पहाड़ियों में छुपा, कई जिलों का है वांटेड

reporttimes

चोरी के मामले में 15 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार उसके घर पर दबिश दी। मगर आरोपी का पता नहीं चल पाया। आखिरकार गणेश्वर की पहाड़ियों से पकड़ा गया।

सीकर के थोई थाना अधिकारी आलोक पूनिया ने बताया कि आरोपी के गणेश्वर की पहाड़ियों में छुपा होने की सूचना मिली थी। पुलिस और डीएसटी टीम ने करीब 5 दिन तक आरोपी की तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

खेत से सामान चोरी कर भागा था
थाना अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर 2007 को श्यामलाल निवासी लोहरवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि चोर उनके खेत के कुएं से बिजली के तार, मोटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। आरोपी की पहचान भंवर उर्फ सुरेश (38) निवासी गणेश्वर के रूप में हुई। तलाश में कई बार उसके घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार निकला। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी सुरेश के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया।

6 दिन पहले अपने गांव आया था
करीब 6 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी गणेश्वर की पहाड़ियों में छिपा हुआ है। ऐसे में थोई पुलिस और डीएसटी की टीम ने करीब 5 दिन तक गणेश्वर की पहाड़ियों में आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सीकर के अलावा चूरू, भीलवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में भी वांटेड है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Related posts

जयपुर – लम्पी पर भाजपा का विधानसभा कूच और किया प्रदर्शन

Report Times

कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 28 तारीख को तय होगी डेट; सोनिया गांधी ने बुलाई मीटिंग

Report Times

चिड़ावा : घायलों की मदद को शहर दौड़ा अस्पताल की ओर

Report Times

Leave a Comment