Ravindra Singh Bhati : राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जल्द जान से मारने और खुलेआम मारने की बात कही है. धमकी देने के अलावा युवक ने वीडियो में मारवाड़ क्षेत्र में पूजे जाने वाले एक लोक देवता के बारे में भी अब मर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति शराब पीते हुए मर गया और जो व्यक्ति खुद का एक्सीडेंट टाल नहीं पाया और मर गया वह कैसा देवता और कुछ लोग ऐसे व्यक्ति की पूजा कर रहे और शराब अफीम का चढ़ावा कर रहे हैं.
1 मिनट 26 सेकंड का है वीडियो
उक्त वीडियो मंगलवार को जारी किया गया है. एक मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है, ‘एक वीडियो देखा है जिसमें कोई कह रहा है कि लिखकर क्या धमकी दे रहे हो. उनको कहना चाहता हूं, रविंद्र सिंह भाटी को मारेंगे, जल्द करेंगे और खुलेआम मारेंगे. तुझे जो करना है कर लेना. इस तरह जातिवाद फैलाकर क्या करना चाहता है.’
भाटी को मिली हुई है पुलिस सुरक्षा
ये दूसरी बार है जब रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिली है. भाटी ने इस बार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा है और चुनाव के वक्त पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इसमें मघाराम नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर कमेंट के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद देश भर रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग उठी थी और कई जगहों पर राजपूत समाज और भाटी के समर्थकों ने ज्ञापन भी सौंपे थे, जिसपर पुलिस ने भाटी की सुरक्षा में एक अतिरिक्त पीएसओ तैनात किया था.