reporttimes
कोविड सहायकों और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली। अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोविड सहायकों का कहना है कि पहले सरकार ने उनकी जान जोखिम में डालते हुए नौकरी करवाई। जरूरत खत्म होने पर उन्हें दरकिनार कर दिया।
Advertisement
सीकर के ढाका भवन से रैली शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सुभाष जाखड़ ने बताया कि कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार ने 28000 कोविड सहायकों को नौकरी दी। सभी कोविड सहायकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए पूरी लगन के साथ काम किया। कई लोगों की जान बचाई। लेकिन अब 31 मार्च को 9 महीने बाद राज्य सरकार ने इन्हीं कोविड सहायकों को दरकिनार करते हुए नौकरी से हटा दिया।
Advertisement
Advertisement