Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईकोटाक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

बौधायन एकेडमी के मालिक को ढूंढ रही कोटा पुलिस, CGEPT का पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह का सरगना होने का शक

REPORT TIMES 

Advertisement

झुंझुनूं के चिड़ावा में संचालित बौधायन एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड एक बार विवाद सुर्खियों में है. दरअसल एकेडमी के मालिक अमित भास्कर को कोटा पुलिस ने CGEPT यानि कि कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट के पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह के संचालन में लिप्त पाया है.जिसके बाद ना केवल कोटा पुलिस, बल्कि झुंझुनूं पुलिस भी अमित भास्कर की तलाश कर रही है.कोचिंग स्टूडेंट्स में MTR वाले सर के नाम से पहचान बनाने वाले अमित भास्कर को पुलिस नकल वाले सर के रूप में संदिग्ध मानते हुए तलाश कर रही है. वहीं जब कोटा पुलिस ने कम्प्यूटर को हैक करके पेपर सॉल्व करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तब से अमित भास्कर भी फरार है.जानकारी के मुताबिक कोटा पुलिस ने 23 अप्रेल को कोटा में छह युवकों को शांतिभंग के आरोप में संदिग्धता के चलते गिरफ्तार किया था. उनसे जब पूछताछ की तो सामने आया कि इन छह आरोपियों ने कोटा में ही एक कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर 21 व 22 अप्रेल को हुए कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के जरिए रिमोट एक्सेस ऐप ,रियल वीएनसी व्यूअर और ऐनी डेस्क से परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर अभ्यर्थियों का गलत तरीके से पेपर सॉल्व किया था.

Advertisement

Advertisement

आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसके बार आरोपियों के तार चिड़ावा में संचालित बौधायन एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अमित भास्कर से भी जुड़े हुए सामने आए है. सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इस गिरोह का सरगना ही अमित भास्कर है. इसके बाद कोटा पुलिस भी चिड़ावा पहुंची. लेकिन उन्हें बौधायन कोचिंग बंद मिली.  जिस पर कोचिंग को सील कर दिया गया है.वहीं बौधायन कोचिंग के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है. इससे पहले भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बौधायन एकेडमी से जुड़े हरियाणा के लोहारू के पास लालपुर निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था.  संदीप कुमार, बौधायन एकेडमी के मालिक व कोटा पुलिस का वांछित आरोपित अमित भास्कर का रिश्तेदार बताया जा रहा था. आपको बता दें कि इस मामले में जब हमने पड़ताल कि तो सामने आया कि अमित भास्कर को अपने साथियों के पकड़े जाने की भनक 24 अप्रेल को ही लग गई थी.  जिसके बाद अमित भास्कर ने अपने कोचिंग पर लगे और कोचिंग के बाहर रास्तों पर लगे बौधायन एकेडमी के सभी बोर्ड रात को 11 बजे उतरवा लिए थे और यह कोशिश भी कि किसी को यह पता ना चले कि बौधायन एकेडमी चिड़ावा में कहां है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

संजय—राजीव गांधी युग के बाद युवाओं को अब कांग्रेस में तरजीह

Report Times

दिल्ली में लव जिहाद! शाहरुख से गोलू बन युवती को फंसाया, अब वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

Report Times

झारखंड के चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट

Report Times

Leave a Comment