Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

तंबाकू मुक्त पहली पंचायत समिति बनेगी नवलगढ़:31 मई तक होगी तंबाकू मुक्त पंचायत, अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

reporttimes

नवलगढ़ पंचायत समिति को प्रदेश की पहली तम्बाकू मुक्त पंचायत समिति बनेगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग और पंचायत समिति प्रधान पूरी कार्य योजना को लागू करने में लगे हैं। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि 100 दिवसीय योजना पर कार्य किया जा रहा है। योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतार दिया गया है। पंचायत समिति के सभी ग्राम विकास अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों को पर तम्बाकू मुक्त परिसर के नोटिस बोर्ड लगाने, शिक्षण संस्थाओं के सौ गज के दायरे में तम्बाकू की दुकान नहीं होने जैसे कोटपा के तमाम नियमों 9 बिंदुओं की पालना करने के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना की जानकारी दी। कार्यशाला को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, बीसीएमओ डॉ गोपीचंद जाखड़, सीबीओ अनिता सूरा, तम्बाकू सेल की डॉ ऋतु शेखावत ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई। डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि यह खुशी की बात है कि जिले का नवलगढ़ ब्लॉक राज्य में पहला तम्बाकू मुक्त बनने जा रहा है। अन्य जिले और प्रदेश भर से लोग यहां के कार्य को देखने आएंगे। प्रशिक्षण में पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि 31 मई 2022 तक यह कार्य हर हाल में पूरा कर यह गौरव अपने को हासिल करना है। उन्होंने सभी विभागों से अधिकारियों से भी आपसी तालमेल बैठा कर 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत लक्ष्य हासिल करने की बात कही। प्रधान सुंडा ने संबोधित करते हुए बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक का प्रदेश में सबसे पहले तम्बाकू मुक्त घोषित होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने तम्बाकू मुक्ति की 100 दिवसीय कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक : कानून की सख्ती से पालना के निर्देश, कॉलेज के बाहर हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

Report Times

राजस्थान में भाजपा की पहली सूची जारी, किरोड़ी-बालकनाथ-दिया कुमारी समेत 7 सांसदों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Report Times

अभी गया नहीं कोरोना, इंडोनेशिया में मिला ओमिक्रॉन से भी खतरनाक वैरिएंट

Report Times

Leave a Comment