Report Times
Otherझुंझुनूंप्रदेशराजस्थान

बैठक में दी गई जिम्मेदारियां, सात मई को होगा 45वां स्थापना दिवस समारोह

reporttimes

पूर्व सैनिकों की एक्स सर्विसेज लीग के 45 वें स्थापना दिवस की तैयारियां की जा रही है। तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल नारायण सिंह जानू थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया ने की। बैठक में 7 मई को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। स्थापना दिवस पर राजस्थान एक्स सर्विसेज लीग के प्रांतीय अध्यक्ष जनरल सतपाल सिंह कटेवा मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से ईसीएचएस के सामने का सडक़ निर्माण, ईसीएचएस में स्पेशलिस्ट डॉक्टर का पदस्थापन, सीएसडी कैंटीन का विस्तार, गुढ़ा, नवलगढ़ और मलसीसर में नई कैंटीन खुलवाना, पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक भवन व भूमि के लिए प्रशासन व सरकार से मांग, ईसीएचएस से संबंधित समस्याओं का समाधान व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संबंधित समस्याओं का समाधान आदि बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। इन मुद्दों को स्थापना दिवस के मौके पर भी रखा जाएगा। पूर्व सैनिकों के आरक्षण और भर्तियों से संबंधित समस्याओं के बारे में सरकार को लिखा जाएगा। बैठक में लीग जनरल सेक्रेटरी कैप्टन अमरचंद खेदड़, कोषाध्यक्ष रामनिवास नेत्र, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास थाकन, गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन छगन सिंह, शौर्य चक्र असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सूरा, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह खीचड़, हवलदार नेमीचंद, कैप्टन किशन सिंह ,कैप्टन लोकेश सहारण, वाजिद अली, कैप्टन शीशपाल, कैप्टन सुभाष चंद्र, कैप्टन विद्याधर ढाका, कैप्टन श्रीनिवास, रिसालदार रामकुमार, उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान, सूबेदार रामअवतार मीणा, सूबेदार उदमी राम आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसान जागरूकता अभियान के तहत धान्या सीड्स द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित, धान्या बाजरा शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद – डॉ. संजीव गुप्ता 

Report Times

राजस्थान में 5 नई आवास योजना का आगाज, 5 जिलों में… 667 परिवारों का सपना होगा साकार

Report Times

डीएसपी व तहसीलदार ने की बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की अपील, कहा – बड़े भी ना करें अनर्गल कमेंट

Report Times

Leave a Comment