चिड़ावा।संजय दाधीच
बिजली डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने चिड़ावा डिस्कॉम एक्सईएन अशोक चौधरी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए छह ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं।
जिनके कनेक्शन, वे भी कर रहे बिजली चोरी
जब्त ट्रांसफार्मर में दो भगिना, एक डुलानिया, दो बेरी और एक बनोठ के हैं। खास बात ये है कि इनमें से तीन ट्रांसफार्मर ऐसे लोगों के हैं, जिनके पहले से ही कुएं के कनेक्शन हैं। फिर भी वे चोरी की बिजली काम में ले रहे थे। वहीं तीन लोगों ने कनेक्शन के लिए फाइल ही नहीं लगाई। ऐसे में वे चोरी की बिजली से ही काम चला रहे थे।
हर हफ्ते होगी कार्रवाई
एक्सईएन चौधरी ने बताया कि अब हर हफ्ते इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। जहां भी फीडर घाटे में जा रहा है, वहां विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर डिस्कॉम एमडी ने पिछले दिनों ली बैठक में सख्त निर्देश दिए थे। उसी की पालना में शुक्रवार को सुबह-सुबह कार्रवाई की गई।