चिड़ावा।संजय दाधीच
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में चिड़ावा के जांगिड़ समाज को महत्वपूर्ण भागीदारी मिली है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे। वहीं अलवर सांसद बालकनाथ व रामचन्द्र जांगड़ा विशिष्ट अतिथि थे।
चिड़ावा के कन्हैयालाल मिस्त्री को राष्ट्रीय उपप्रधान, सुनील सिद्धड़ व सुनील धंधरेवा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री की शपथ राष्ट्रीय प्रधान रामपाल ने दिलवाई।
राष्ट्रीय प्रधान की ओर से समाज के विकास एवं संगठन सम्बंधित दायित्व सौंपा । चिड़ावा पहुंचने पर समाज के लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया एवं मिठाई बांटी गई।