reporttimes
IPL 15 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए 58वें मैच का विलेन संजू सैमसन को माना जा सकता है। कप्तान संजू का टॉप ऑर्डर में ना खेलना राजस्थान के लिए हानिकारक साबित हुआ। इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव भी टीम के खिलाफ गया।
परिणाम हुआ कि राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-30 रन कम बनाए। एक अच्छी बैटिंग विकेट पर यह अंतर बाद में निर्णायक साबित हुआ।
बैटिंग ऑर्डर में अनावश्यक छेड़छाड़
मुकाबले की शुरुआत से ही ऐसा लगा कि राजस्थान पूरे दमखम के साथ जीत की कोशिश नहीं कर रही है। बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करना टीम को भारी पड़ गया। कैरेबियाई हार्ड हिटर शिमरोन हेटमायर के देश लौटने के बाद उम्मीद थी कि संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। ऐसा करके वह टीम को हेटमायर की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
इसकी बजाय उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने भेज दिया। जिस खिलाड़ी ने मैच से पहले कभी टी-20 क्रिकेट में 50 तक ना लगाई हो, उसे ऐसे महत्वपूर्ण मुकाबले में प्रमोट करना समझ से परे है। बाद में अश्विन ने जरूर 38 गेंदों पर 50 रन बनाए लेकिन शुरुआत में उन्होंने काफी गेंदे जाया कर दीं।
इस दौरान संजू पैड पहनकर मैच देखते रहे। जोस बटलर के बाद के बाद टीम के सबसे बड़े मैच विनर संजू का 5वें नंबर पर खेलने आना किसी भी लिहाज से बेहतर रणनीति नहीं कही जा सकती है। फिनिशर के रोल में भी संजू 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने।
पावरप्ले में धीमी शुरुआत से नहीं उबर सकी RR
यशस्वी जायसवाल को सीजन के बीच में कई मुकाबलों तक ड्रॉप करने के बाद IPL के इस महत्वपूर्ण फेज में फिर से ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यशस्वी बिल्कुल भी बेहतर टच में नजर नहीं आए और 19 गेंद खेलकर खेलकर 19 रन ही बना सके।
बाउंसर के सामने वह बेबस दिखे और आखिरकार मिचेल मार्श की गेंद पर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के दौरान उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम पर पर भारी पड़ गई।