reporttimes
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को झारखंड की दो बड़ी ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसमें रामगढ़ जिले के पतरातू में निर्माणाधीन राज्य सरकार और NTPC का संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और चतरा जिले में NTPC का निर्माणाधीन नार्थ कर्णपुरा थर्मल पावर स्टेशन शामिल है. प्रधानमंत्री दोनों योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा दोपहर तीन बजे आरंभ होगी.
दोनों योजनाओं का कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा सचिव, राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. पतरातू में दो चरणों में 4000 मेगावाट का ऊर्जा उत्पादन संयंत्र तैयार करना है, जबकि नार्थ कर्णपुरा में 660 मेगावाट क्षमता की तीन पावर प्लांट (कुल 1980 मेगावाट) की क्षमता का ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना है. दोनों योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और आरंभिक उत्पादन इसी वर्ष 2022 से होने की उम्मीद है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को राज्यों में बिजली की स्थिति और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की प्रगति की समीक्षा की. इसके अलावा पतरातू और नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट की समीक्षा विशेष तौर पर की. झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक ऋषिनंदन बैठक में उपस्थित हुए.