reporttimes
सिडनी।भारतीय प्रो मुक्केबाज एस जयशंकर ने आस्ट्रेलियाई चैम्पियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रालासिया खिताब जीत लिया। माइकल लगातार दो मुकाबले जीतकर यहां उतरे थे और खिताब के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने दिसंबर 2021 में हमवतन जॉर्ज कापीन को हराकर यह खिताब जीता था।