Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

35 हजार से भी कम कीमत में ढूंढ रहे हैं लैपटॉप तो एसर के इन मॉडल पर नजर डाल लें

reporttimes

Advertisement

इस लैपटॉप में आपको डेली इस्तेमाल करने के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि ऑफिस वर्क के लिए भी यह एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आपको अपनी उपयोगिता साबित करेगा। इंटेल पेंटियम क्वॉड कोर प्रोसेसर के कारण इसकी कंप्यूटिंग तो तेज होते ही है, प्लस इसका डिजाइन भी स्लिम और हल्का है। 1.9 किलो के वजन और 20 एमएम से कम पतले डिजाइन के साथ यह ट्रैवल करने में भी एक बेहतरीन लैपटॉप है। साथ ही इसमें 1 TB का हार्ड ड्राइव और 4GB रैम की छमता दी जा रही है और इसकी कीमत मात्र ₹28999 है। तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Advertisement

एसर एस्पायर 3 इस सीरीज का यह लैपटॉप काफी डिमांड में रहता है। इसमें AMD Ryzen डुअल कोर प्रोसेसर लगा रहता है, और यह विंडोज 11 के साथ आता है। शुरुआती तौर में इसमें 4GB रैम लगी रहती है लेकिन इसे 12 जीबी तक अपग्रेड भी किया जा सकता है और यह हल्का और कॉम्पैक्ट लैपटॉप है। बैकपैक में भी इसे आसानी से लोग ले जाते हैं। इस लैपटॉप की कीमत ₹34999 की है स्टोरेज की बात करें तो यह 2TB हार्ड ड्राइव को सपोर्ट करता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

यशिता को विजयी रैली निकालकर किया सम्मान

Report Times

इतने स्ट्रगल के बाद पहुंची है सफलता के मुकाम पर महादेव की पार्वती, जाने

Report Times

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले किसानो को लुभाने का नया पैंतरा आजमाया है

Report Times

Leave a Comment