Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटराें के चिकित्साकर्मियाें के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कैंप का हुआ समापन

reporttimes

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना में बने आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टराें के चिकित्साकर्मियाें का आवासीय प्रशिक्षण का गुरूवार काे समापन हाे गया। समापन समाराेह की मुख्य अतिथि नई दिल्ली की प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ व लाइफ स्टाइल काउंसलर डॉ. रश्मि द्विवेदी थी। अध्यक्षता दादू द्वारे के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि उप निदेशक डाॅ. सुभाष भारद्वाज, सहायक निदेशक डाॅ. जितेन्द्र स्वामी व याेग प्रशिक्षक पवन सैनी थे। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. रश्मि द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए संयम काफी आवश्यक है।

Advertisement

आयुर्वेद के सिद्वान्तों की इसमें सबसे अहम भूमिका है। उन्हाेने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ तुलना करते हुए बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक और चिकित्साकर्मी इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। आयुर्वेद से उपचार कारगर और सटीक हाेता है। जिससे शारीरिक रूप से स्वस्थ हाेने के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी हासिल हाेता है। उन्हाेने कहा कि आयुर्वेद पद्वति 5 हजार साल पुरानी है। इसे डब्लूएचओ जैसी संस्थाएं भी स्वीकार कर चुकी है। महामण्डलेशवर अर्जुनदास महाराज, उप निदेशक डॉ. सुभाषचन्द्र भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉ.जितेन्द्र स्वामी, योग प्रशिक्षक पवन कुमार सैनी ने भी वैलनेस सेंटराें के लिए जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अर्थ आवर 2022: अपनी अगली पीढ़ी के लिए पानी बचाएं, इन प्रयासों से बढ़ी उम्मीद

Report Times

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस की दो और भाजपा की एक सीट पर जीत

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: 250 साल से हो रही बगीची में शिव- हनुमान की पूजा

Report Times

Leave a Comment