Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थविदेशसोशल-वायरल

ड्रिल मशीन से सिर में किया छेद, 1 लीटर खून बहा, शख्स का दावा- खुद से की अपनी ब्रेन सर्जरी

REPORT TIMES 

एक रूसी वैज्ञानिक ने अपने अजोबीगरीब दावे से सबको चौंका दिया है. इस शख्स का कहना है कि उसने खुद से अपनी ब्रेन सर्जरी की है. वैज्ञानिक की मानें, तो उसने अपने दिमाग में एक चिप लगाई है. उसका दावा है कि इस चिप की मदद से वह अपने सपनों को कंट्रोल करने में सक्षम हो जाएगा. माइकल रेडुगा नाम का यह शख्स एक रिसर्चर है. चौंकाने वाली बात ये है कि माइकल को न्यूरो सर्जरी की एबीसीडी तक नहीं आती. इसके बावजूद उन्होंने कथित तौर पर अपने लिविंग रूम में इस सर्जरी को अंजाम दिया.डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल ने इस कथित सर्जरी को पिछले महीने कजाकिस्तान में अपने घर पर अंजाम दिया, जिसमें उन्हें तकरीबन 10 घंटे लगे. उनका कहना है कि इस दौरान एक लीटर खून बह गया. उन्होंने खुद बताया है कि उनके पास न्यूरो सर्जरी की कोई डिग्री नहीं है. उन्होंने हार्डवेयर की दुकान से एक ड्रिल मशीन खरीदी. फिर सिर में छेद कर उसमें चिप इम्प्लांट कर दिया. सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन वैज्ञानिक ने कुछ ऐसा ही दावा किया है.

रिसर्चर का कहना है कि शुरुआत में उन्हें डर लग रहा था, क्योंकि शरीर से काफी खून बह गया था. माइकल को इस बात का डर था कि कहीं बीच सर्जरी में ही वो बेहोश न हो जाएं. लेकिन सबकुछ सही रहा. माइकल का कहना है कि वे ल्यूसिड ड्रीम को कंट्रोल करना चाहते हैं. ये वो स्वप्न होते हैं, जिन्हें देखते वक्त किसी भी इंसान को पता होता है कि वह अभी सपने में जी रहा है. माइकल का मानना है कि उनकी यह रिसर्च एक दिन बेहद उपयोगी साबित होगी. यही वजह है कि इस खतरनाक सर्जरी को अंजाम देकर वे बेहद खुश हैं. माइकल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति लकवाग्रस्त है और उस पर यह आजमाया जाए, तो वह अपने सपने में जाकर कुछ भी कर सकेगा. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने लोगों को चेताया है कि वे माइकल की तरह खुद से ऐसी कोई भी चीज न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट न्यूरोसर्जन एलेक्स ग्रीन ने कहा, न्यूरोसर्जरी केवल अनुभवी लोगों द्वारा ही अंजाम दिया जाना चाहिए.

Related posts

चेन्नई पर बरपा 14 करोड़ के खिलाड़ी का कहर, IPL 2025 में पहली बार किया ये कमाल

Report Times

विवाद के बाद बैकफुट पर आया दिल्ली एम्स, सांसदों को स्पेशल सुविधा वाला आदेश वापस लिया

Report Times

ATM लूटने वाला गैंग हत्थे चढ़ा, कुछ इस तरह से देता था वारदात को अंजाम

Report Times

Leave a Comment