Report Times
Otherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरें

अग्निपथ का विरोध : पूर्व सैनिक भी उतरे विरोध में

REPORT TIMES
अग्निपथ का विरोध : पूर्व सैनिक भी उतरे विरोध में
चिड़ावा। शहर के बापू बाजार में एक्स सर्विसमैन लीग के बैनर तले पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। इस बैठक में आसपास के अन्य लोग भी शामिल हुए। लीग ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना को ठेकेदारी प्रथा की ओर धकेल रही है। अभी सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो काफी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।  इसके बाद पूर्व सैनिक एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च कर रैली के रूप में पहुंचे और एसडीएम को राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में युवाओं के हित में इस नई योजना को वापस लेने की मांग की गई।  इस दौरान सूबेदार गोकुल चंदन, सूबेदार मंद्रूप सिंह चिड़ावा, हवलदार अरविंद कुमार ओला, सूबेदार जय लाल, सुल्तान मिर्जा, कुंभाराम, अवतार, विजयपाल, बस्तीराम, हवलदार राजेंद्र, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, होशियार सिंह, सूबेदार इंदर सिंह नायक, रोहतास बारी, अवतार, रोहताश्व थाकन, हरि सिंह पायल, रामनिवास,  मेजर महेंद्र पायल, मानसिंह, रामसिंह नूनिया, अशोक डारा, नौरंग बुडानिया, सूबेदार जय लाल, अवतार, शीशराम पायल, महेश राम, हरि सिंह पायल, रामस्वरूप मालपुरा, शीशराम लमोरिया, गुगन पायल, प्रकाश सिंह बारी, शुभकरण लावा आदि शामिल रहे।
Advertisement

Related posts

श्याम मूर्ति स्थापना महोत्सव:मन्त्रोच्चार के साथ दी गई हवन में आहुतियां,

Report Times

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज का खुलासा, रिषभ पंत ने कहा था तुम्हारे पास बस 2 मैच हैं, खुद को साबित करो

Report Times

चिड़ावा : शहर में 3 दिन रहेगा कर्फ्यू, 27 मध्य रात्रि तक रहेगा कर्फ्यू

Report Times

Leave a Comment