REPORT TIMES
रक्तदान शिविर

चिड़ावा।
परमहंस पं.गणेश नारायण मंदिर के पूर्व महंत महेश पुजारी की स्मृति में
बाइपास रोड पर पीजीएन गेस्ट हाउस में शनिवार को पंडित श्री गणेश नारायण सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ डीएसपी सुरेश शर्मा ने किया। वहीं पार्षद कोच राजेंद्रपालसिंह, हुक्मीचंद लांबीवाला, बीरबल स्वामी, मनोहरलाल जांगिड़, अशोक जोशी आदि विशिष्ट अतिथि रहे। शिविर में पायल ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहण किया। टीम के प्रदीप मान, संदीप कुमार, जगदीप अहलावत ने रक्त संग्रहण में सहयोग दिया। इस मौके पर संजय पुजारी, कुष्ण कुमार पुजारी, आशीष जांगिड़, सुमित शर्मा, मूलचंद सांखला, बाबूलाल स्वामी, शिव सोलंकी, राकेश कुमार, मोंटू चौधरी, रोशनलाल स्वामी, प्रमोद भार्गव, कृष्ण श्योराण, संदीप मोदी, राजू मुरादपुरिया आदि मौजूद थे।
Advertisement