Report Times
Otherगुढ़ागौड़जीताजा खबरेंहैल्थ

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चला रहा है योग के प्रति जागरूकता अभियान

REPORT TIMES
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चला रहा है योग के प्रति जागरूकता अभियान
चिड़ावा। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरे दिन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चिड़ावा के वार्ड नं १७ के योग साधकों ने अरड़ावतिया कॉलोनी में जागरूकता रैली निकाल कर वार्ड वासियों को योग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम हरिराम नायक (ठेकेदार) व अनिल राव के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि भारतीय संस्कृति व सनातन परंपरा को कायम रखने के लिए जो हमारे ऋषि मुनियों ने हजारों साल पहले योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश दिया था।
अगर हम सब हमारे देश की प्राचीन योग व आहार विहार में संयमित जीवनशैली अपनाएं तो आज जो हमारे देश में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, थायराइड, कैंसर, हार्ट अटैक जैसे रोग तेजी से बढ़ रहे इन रोगों से योग करके बचा जा सकता है । इसलिए सभी नियमित योग करने का संकल्प लें । मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा चिड़ावा में दो जगह निशुल्क योग शिविर संचालित किया जाता है। जिसमें सुबह ५.३० बजे अनाज मंडी परिसर में व दूसरा योग शिविर वार्ड नंबर १७ में शाम ५ बजे योग करवाया जाता है। कोई भी योग करने का इच्छुक है वो हमारे योग शिविर में नि शुल्क योग लाभ ले सकता है। इस दौरान सुभाष मिश्रा, नवीन – भूपेन्द्र अरडावतिया, अविनाश, नरेश,अंशु,  जोन्टी , यश ,मोन्टी , रामू , कृष्णा , अविदित , केशव , चुनमुन , गोलू लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

क्रूरता की हदें पार! रेप के बाद झोलाछाप डॉक्टर से करवाया अबॉर्शन, नवजात को जमीन में किया दफन

Report Times

कोडरमा : तेजस्विनी पुस्तकालयों की शुरुआत

Report Times

इमरान का विवादित बयान-भारत के पास पाकिस्‍तान विभाजन की योजना, जानें- इसके क्‍या हैं कूटनीतिक मायने? एक्‍सपर्ट व्‍यू

Report Times

Leave a Comment