REPORT TIMES
चिड़ावा: कांग्रेस ने केंद्र की अग्निपथ योजना और ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
चिड़ावा। चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ और ईडी व सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर राष्ट्रपति के नाम चिड़ावा उपखंड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन भेजा गया। एसडीएम की अनुपस्थिति में ये ज्ञापन तहसीलदार गंभीर सिंह को सौंपा गया।

ज्ञापन से पहले समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर लिखित पोस्टरों को हाथ में लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला, जिला सचिव महेश कटारिया, पार्षद राजेंद्रपाल सिंह कोच, सरपंच संदीप सैनी, मेहर कटारिया, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन शंकरलाल महारानिया, पार्षद विनोद कुमार, सहवृत सदस्य नथमल ग्रेटर, केप्टन हनुमान प्रसाद सैनी, कमलेश कांगड़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय नूनिया, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, काशीराम सैनी, मुबारक खान,
महेंद्र कटारिया, शंभू चंदेलिया, ओमप्रकाश जैदिया, गिरधारी लाल सैनी, कमलकांत पुजारी, कपिल सोनासरिया आदि मौजूद रहे।
Advertisement