REPORT TIMES
विशेष योग्यजन राजस्थान रग्बी टीम पटना रवाना
चिड़ावा। राजस्थान विशेष योग्यजन रग्बी टीम 4th नेशनल चैम्पियनशिप में खेलने के लिए राजस्थान की टीम चिडावा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। राजस्थान रग्बी एसोसिएशन के डायरेक्टर यूके पांडे ने टीम सदस्यों को माला पहनाकर विदा किया।

टीम के साथ परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा के अध्यक्ष होशियार सिंह, रग्बी टीम के उप कप्तान संदीप सिंह सुलताना, टीम मैनेजर अरूण कुमार, देवेन्द्र सिंह, संदीप धनखड़, मनीष कुमार रवाना हुए। जयपुर से टीम कप्तान चुन्नीलाल गुर्जर, मोहन सिंह, सरदार गुर्जर सहित पूरी टीम रवाना हुई। टूर्नामेंट 24 जून से 27 जून तक पटना में आयोजित होगा।
Advertisement