REPORT TIMES
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत रविवार रात झुंझुनू पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत खेमी शक्ति मंदिर परिसर में रहेंगे। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर की कई श्रेणियों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
बिना परमिशन के किसी को भी कैंपस में जाने की इजाजत नहीं है। मीडिया को भी पूरे कार्यक्रम से दूर रखा गया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार रात करीब आठ बजे झुंझुनू पहुंचे. वे सीधे खेमी शक्ति मंदिर परिसर गए। हालांकि कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
महासंघ के चालक यहां महासंघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में शामिल होंगे। सरसंघ चालक नौ जुलाई तक झुंझुनूं में रहेंगे। बैठक सात से नौ जुलाई तक चलेगी। झुंझुनू स्थित खेमी शक्ति मंदिर परिसर में बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. आरएसएस की राष्ट्रीय स्तर की बैठक खेमी शक्ति में होगी.