Report Times
CRIMElatestOtherइंदौरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशसोशल-वायरल

बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर NRI से ठग लिए करोड़ों

इंदौर। रिपोर्ट टाइम्स।

मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनआरआई युवक की शिकायत पर इंदौर के रहने वाले भाई-बहन को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में आरोपियों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी युवक ने बताया कि वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से एनआरआई युवक से लड़की बनकर बात करता था. इसी दौरान उसने और उसकी बहन ने शादी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी.

साल 2019 में फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक फिल्म ड्रीम गर्ल आई थी. इसमें वह एक युवती की आवाज निकालकर लडकों से बात करता था. इस तर्ज पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने धोखाधडी के मामले में एक युवक और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है. बात दे कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने एनआरआई वेंकटेश की शिकायत पर इंदौर में रहने वाले विशाल और उसकी बहन वर्षा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था.

‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर धोखाधड़ी

वहीं पकड़े गए आरोपी विशाल और उसकी बहन वर्षा ने पुलिस को बताया गया कि एनआरआई वेंकटेश जो की मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. उसने भारत मेट्रोमोनियल साइट पर शादी को लेकर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई थी. उसी के माध्यम से उसका नंबर लेकर आरोपियों ने बातचीत शुरू की, लेकिन इसी दौरान विशाल ने फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की तरह लड़की बनाकर एक ऑनलाइन ऐप का उपयोग कर सिमरन बनकर वेंकटेश से बातचीत शुरू की.

कैसे हुआ खुलासा?

इस दौरान वेंकटेश और विशाल जो कि सिमरन बनकर लगातार वेंकटेश से बात कर रहा था. अलग-अलग तरह की बात करता और उसे अपनी जरूरत के मुताबिक पैसा ले रहा था. इस दौरान तकरीबन दो से तीन बार विशाल की बहन वर्षा ने भी वेंकटेश से बात की, लेकिन जब वेंकटेश सिमरन समझकर विशाल से बात कर रहा था, तो विशाल के फोन का कैमरा चालू रह गया और वेंकटेश को पूरे घटनाक्रम की जानकारी लग गई.

‘कपड़ों की दुकान खोली’

इसके बाद वेंकटेश ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ दिनों के बाद ही दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वेंकटेश से ऐठे हुए रुपयों से अहमदाबाद और इंदौर में कपड़ों की दुकान खोली है. साथ ही कुछ रुपए अपने खर्चे के साथ ही मकान और अन्य लोन की किस्तों में जमा कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपी विशाल के पास कई और लड़कों के मोबाइल नंबर मिले हैं. पुलिस को उम्मीद है कि संभवत विशाल कई और युवकों से लड़की बनकर बात करता था और उनसे भी इसी तरह से ठगी की वारदातों का अंजाम देता था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.

Related posts

नौतपा में तेज गर्मी का असर:चौथे दिन 41 डिग्री तापमान, तीन- चार दिन तक उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

Report Times

PM मोदी की सभा में पाकिस्तानी युवक की एंट्री,आखिर वह वहां क्या करने आया था?

Report Times

ऑटो एक्सपो के बीच आनंद महिंद्रा को मोटा नुकसान, पहले दिन डूबे 7,815 करोड़

Report Times

Leave a Comment