REPORT TIMES
विद्युत रख रखाव के कार्य को करते समय शट् डाउन लेवें विद्युत कर्मचारी – जिला कलक्टर
झुंझुनूं, 04 जुलाई। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा है कि विद्युत रख रखाव के कार्य को करते समय विद्युत कर्मचारी शट् डाउन आवश्यक रूप से लेवे, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सकें। बरसात के मौसम को देखते हुए करंट जैसी घटना की पुर्नरावति नहीं हो इसके लिए जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के एस.ई. को निर्देश दिए कि वे आगामी सात दिवस में जिले के खुले टांसफार्मर, विद्युत पोल एवं ऎसी जगहों को चिन्हित कर सही करवाएं, ताकि करंट से किसी की जान पर जोखिम नहीं हो। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 30 अप्रेल तक जनता जल योजना के पेंडिंग राशि का भुगतान जिला परिषद के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने शुद्व के लिए युद्ध अभियान के तहत सैम्पलिंग बढ़ाने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, कोरोना सैम्पल, बीड़ीके अस्पताल में भरने वाले बरसाती बानी की निकासी व्यवस्था, मेडिकल स्टोर्स पर होने वाली निरीक्षण की रिपोर्ट प्रतिदिन जारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने लाई्नस, लाईट्स पोर्टल के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह से सुजस व्हाट्सअप गु्रप की प्रगति की जानकारी भी ली। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।