REPORT TIMES
सीकर शहर में मौन जुलूस निकाला गया।
सीकर – राजस्थान के सीकर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के मामले में मौन जुलुस निकला गया ..उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या के विरोध में सोमवार को सीकर शहर में मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान पुलिस जाब्ता के साथ ही आरएसी के जवानों निगरानी की। पुलिस ने हर पॉइंट पर ड्रोन से नजर रखी थी। सुरक्षा को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक नेट भी बंद किया गया था।
जुलूस सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर सूरजपोल गेट, जाट बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। सुबह से ही शहर के हर पॉइंट पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस ने ड्रोन से पूरे शहर की निगरानी रखी। हर गली- मोहल्ले और घरों की छतों पर ड्रोन फुटेज लिए गए। शहर में स्थानीय पुलिस के अलावा 600 आरएसी के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी। साथ ही पुलिसकर्मियों ने छत्तों से भी दूरबीन से निगरानी रखी।टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई।
रविवार शाम सभी जगह नेट वापस शुरू कर दिया गया। लेकिन सीकर में मौन जुलूस को देखते हुए जयपुर संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने आदेश जारी कर 3 जुलाई शाम 6:00 से 4 जुलाई दोपहर 2:00 बजे तक 20 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की है।