REPORT TIMES
रीट की परीक्षा के लिए तैयार जिला प्रशासन
जिला कलक्टर कुड़ी ने बैठक कर सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी
झुंझुनू, 07 जुलाई। जिले में 23 और 24 जुलाई को राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा यानी रीट की परीक्षा आयोजित होगी। जिले में परीक्षा संबंधी व्यवस्था के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए परीक्षा सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने गत वर्ष रीट परीक्षा के आयोजन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करेगा और अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देगा।
बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि पेपर वितरण और संग्रहण में पर्यवेक्षक और केंद्राधीक्षक किसी तरह की कोताही नहीं बरते। बैठक में डीएसपी शंकरलाल छाबा को सुरक्षा व्यवस्था की, कोषाधिकारी दीपिका सोहू को स्ट्रोंग रूम की, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को केंद्रों पर कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना के लिए मास्क और सेनेटाईजर वितरण की, सीडीईओ पितराम सिंह काला, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका और एडीईओ नवीन ढाका को परीक्षा केंद्रों से समन्वय की, पीआरओ हिमांशु सिंह को सूचना प्रसारण की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा, पीडब्ल्यूडी के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता शंकरलाल जाट समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement