REPORT TIMES
देवास,जिले के पुंजापुरा क्षेत्र के गांव बोरपड़ाव में महिला के साथ पति और अन्य 20-25 लोगों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट की थी।
महिला के बाल खींचे और बाद में पति को उसके कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया था। एसपी डा. शिवदयाल सिंह सोमवार को गांव में पहुंचे और पीड़िता से बात की। पुलिस ने मारपीट कर जुलूस निकालने वाले नामजद 11 आरोपितों और अन्य 12 के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
यह था मामला
महिला 24 जून को घर से चली गई थी और प्रेमी के साथ रहने लगी। पति को पता चला तो रविवार को वह प्रेमी के घर पहुंचा और महिला को निकालकर गांव की मुख्य चौपाल तक मारपीट करते हुए ले गया। लोगों ने पति को महिला के कंधे पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला। घटना के दौरान महिला-पुरुषों की भीड़ लगी रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते और हंसते रहे, किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।
जैसे-तैसे महिला के बेटे ने डायल 100 पर फोन लगाकर सूचना दी। आरक्षक श्रवण कुमार दायमा मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ अधिक थी। तब तक महिला के गले में जूते-चप्पल की माला डाल दी गई थी। आरक्षक जैसे-तैसे महिला तक पहुंचा और उसे बचाया। इसके बाद पति एवं प्रेमी को डायल 100 में बैठाकर उदयनगर थाने पहुंचा।
इधर, कई ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया था, जो कि शाम को सामने आया। इसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस हरकत में आई और बोरपड़ाव गांव पहुंची। घटना में शामिल सभी आरोपितों को उदयनगर थाने पर लाया गया। सोमवार को प्रेमी हरिसिंह की रिपोर्ट पर पति सहित 11 नामजद लोगों के खिलाफ 147, 148, 354, 354 क, 354ग, 355, 294, 323, 452, 509, 506, 32 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया।