REPORT TIMES
वार्ड 26 स्थित सेंट्रल मार्केट में सड़क का शुभारंभ : पार्षद योगेंद्र कटेवा ने काटा फीता
चिड़ावा। शहर के मुख्य बाजार रोड पर सेंट्रल मार्केट में 20 साल बाद सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने फीता काटकर किया। इस दौरान कटेवा ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका धेय है। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहाई जा रही है।
इस मौके पर शेर सिंह गढ़वाल, पंकज मिश्रा, इंद्रसिंह राठौड़, अशोक तोला, बबलू मनियार, अशोक मंड्रेलिया, सुशील, पवन मंड्रेलिया, आशीष चौधरी, महावीर वर्मा, मुकेश गढ़वाल, पवन, जगदीश शर्मा, बसेसर वर्मा, टिल्लू सांखू वाला, सुरेश डालमिया, महेश मेघवाल, कपिल काशी, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Advertisement