REPORT TIMES
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव फरार हो जाने का कड़ा विरोध शुरू होने के बाद अब माले की सरकार भी बैकफुट पर आ गई है। मालदीव के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ केवल ‘ट्रांजिट’ के लिए माले पहुंचे हैं और आगे की यात्रा के लिए वह किसी और देश रवाना हो जाएंगे। इससे पहले श्रीलंका की वायुसेना ने एक बयान जारी करके कहा था कि उसने राष्ट्रपति राजपक्षे को मालदीव पहुंचाया है। श्रीलंका में जनता जोरदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफे का ऐलान नहीं किया है। जनता ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को दोपहर 1 बजे तक का समय दिया था
श्रीलंका में खराब होते हालात को देखते हुए इमरजेंसी लागू कर दिया गया है। मालदीव के अधिकारी ने यह नहीं बताया कि गोटबाया राजपक्षे किस देश में शरण लेने जा रहे हैं। इससे पहले अमेरिका ने गोटबाया राजपक्षे को वीजा देने से इंकार कर दिया था। वहीं भारत ने भी इस बात का पुरजोर खंडन किया है कि उसने गोटबाया को देश छोड़कर भागने में मदद की है। भारत ने गोटबाया राजपक्षे को देश से बाहर निकलने में मदद करने संबंधी खबरों को‘निराधार और अटकलबाजी’ करार दिया है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया और कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा किए जा रहे ऐसे दावों को खारिज कर दिया है।