Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिश्रीलंकासोशल-वायरल

विक्रमसिंघे बने श्रीलंका देश के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति : किया इमरजेंसी का ऐलान

REPORT TIMES

Advertisement

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इस समय अफरा-तफरी का माहौल है।

Advertisement

श्रीलंका इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बुधवार से ही जनता बेकाबू है और सड़कों पर उतरी हुई है। ताजा खबरोंं में देश में इमरजेंसी लगा दी गई है। कोलंबो में बुधवार रात को ‘गोटागोगामा’ विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर 4 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबरें हैं। घायल व्‍यक्तियों को कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन्‍हें सिर पर चोट लगी है और इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्‍पताल के सूत्रों की मानें तो दो संगठनों के बीच प्रदर्शन वाली जगह पर झगड़ा हुआ था और इसके बाद हाथापाई हो गई। जो लोग घायल हुए हैं उनकी उम्र 15,17, 18 और 20 बताई जा रही है। ये सभी कोलंबो और वेलामपिटिया के रहने वाले हैं।

Advertisement

विक्रमसिंघे बने राष्‍ट्रपति!
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के ऑफिस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि अब वो देश के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति हैं। विक्रमसिंघे ने राष्‍ट्रपति बनने के साथ ही देश में आर्थिक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। साथ ही देश के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं प्रदर्शनकारी, पीएम के आधिकारिक निवास से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इससे पहले गोटाबाया ने कहा था कि वो 13 जुलाई को अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे। एक बार उनके इस्‍तीफे के बाद पीएम विक्रमसिंघे, राष्‍ट्रपति का पद संभाल लेते। वो तब तक इस पद पर रहते जब तक नया राष्‍ट्रपति नहीं चुन लिया जाता। लेकिन 9 जुलाई को विक्रमसिंघे ने खुद ये बात ट्वीट कर कही थी कि वो पीएम के पद से इस्‍तीफा देंगे ताकि ऑल पार्टी सरकार के लिए रास्‍ता खुल सके।

Advertisement

Advertisement

पीएम आवास के पास मौजूद प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघ के आधिकारिक निवास के करीब मौजूद हैं। इन्‍हें हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। देश में हालात उस समय से और बिगड़ गए हैं, जब से राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की खबरें आई हैं। फिलहाल प्रदर्शनकारी संसद को घेरने की कोशिशोंं में लगे हुए हैं। राष्‍ट्रपति राजपक्षे के पत्‍नी और दो बॉडीगार्ड्स के साथ श्रीलंकन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट में सवार होकर मालदीव पहुंचने की खबरें हैं। न्‍यूज एजेंसी एपी ने एक इमीग्रेशन ऑफिसर के हवाले से बताया है कि भले ही राष्‍ट्रपति ने दबाव में आकर इस्‍तीफा देने की बात कही हो लेकिन स्‍पीकर को उनके इस्‍तीफे का इंतजार था।

Advertisement

क्‍या बोली मालदीव की सरकार
सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि गोटाबाया राजपक्षे के साथ मालदीव की संसद के स्‍पीकर और पूर्व राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद ने बातचीत की थी। 73 साल के गोटाबाया पर जनता ने देश की आर्थिक स्थिति को चौपट करने का आरोप लगाया है। मालदीव की सरकार का कहना है कि राजपक्षे अभी तक देश के राष्‍ट्रपति हैं और ऐसे में अगर वो देश आना चाहते थे तो उन्‍हें मना नहीं किया जा सकता था।

Advertisement

गोटाबाया, 76 साल के महिंदा राजपक्षे के भाई हैं। महिंदा, ने साल 2005 से 2015 तक देश पर शासन किया है। गोटाबाया के पास महिंदा राजपक्षे के कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय था। महिंदा को देश में तीन दशकों से जारी लिट्टे के शासन को खत्‍म करने का श्रेय जाता है जिन्‍हें तमिल विद्रोहियों के तौर पर भी जाना जाता है।

बतौर राष्‍ट्रपति महिंदा ने उन निर्मम तरीकों का प्रयोग किया जिसने लिट्टे की कमर तोड़ दी। हालांकि उनके तरीकों पर सवाल भी उठे और नागरिकों की मौत के बारे में भी कहा गया। महिंदा के शासनकाल में श्रीलंका ने चीन से बिलियन डॉलर का कर्ज लिया गया। साल 2015 में महिंदा राजपक्षे नाटकीय तरीके से सत्‍ता से बाहर हो गए। लेकिन साल 2019 में दोनों भाईयों ने फिर से वापसी की। जहां गोटाबाया को राष्‍ट्रपति का पद मिला तो महिंदा राजपक्षे को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अगले 5 साल तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा… कोटपूतली में बोले PM मोदी, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: 100 साल पहले बना था ये शिवालय

Report Times

Right To Health किसी हाल में नहीं मंजूर- बोले डॉक्टर्स, सरकार से बातचीत फेल

Report Times

Leave a Comment