REPORT TIMES
कल से देखें रिपोर्ट टाइम्स पर शिवनगरी के शिवालय
चिड़ावा शहर की बसावट करीबन 450 वर्ष से अधिक पुरानी मानी जाती है। इस काल में यह नगरी पवित्र धार्मिक स्थलों के कारण धर्म नगरी के रूप में ख्यात है। इस नगरी को परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा ने शिवनगरी नाम दिया। श्रावण मास में बात करें शिव नगरी के शिवालयों की तो शहर की परिधि में 100 से अधिक शिवालय स्थित हैं। रिपोर्ट टाइम्स ने पूरे शहर के शिवालयों का जायजा लिया और मिली जानकारी के अनुसार इन शिवालयों भी तकरीबन 40 से अधिक शिवालय 100 साल अधिक पुराने हैं और इनकी अलग विशेष पहचान भी क्षेत्र में हैं।
श्रावण मास के दौरान सैकड़ों की संख्या में कावड़िये पवित्र नदियों, सरोवरों, कुंडों आदि से जल लाकर जलाभिषेक करते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए श्रावण माह में रिपोर्ट टाइम्स आपको प्रतिदिन दर्शन कराएगा चिड़ावा के प्रसिद्ध शिवालयों के और बताएंगे शिवालयों के इतिहास के बारे में। आपको ना केवल ये जानकारी पोस्टर पर मिलेगी बल्कि रिपोर्ट टाइम्स वेबसाइट www.reporttimes.in , रिपोर्ट टाइम्स के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल पर भी आपका वीडियो सहित इसे देख सकेंगे। तो जुड़े रिपोर्ट टाइम्स चिड़ावा शिवनगरी की सोशल धार्मिक यात्रा में हमारे साथ
ॐ नमः शिवाय