REPORT TIMES
भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी के दौरान हुआ निधन, गुरूवार को होगा अंतिम संस्कार
चिड़ावा। क्षेत्र के एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अजीतपुरा गांव निवासी श्रीचंद नूनियां के पुत्र सेना के जवान 32 वर्षीय सुरेंद्र कुमार का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। सुरेंद्र के चाचा रामसिंह नूनियां ने बताया कि सुरेंद्र 2008 में सेना में भर्ती हुआ था। जो कि फिलहाल बरेली में सिपाही के पद पर तैनात था। यहां 11 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक सुरेंद्र की तबीयत खराब हो गई।
उसे तुरंत ही यूनिट एमआई रूम में भर्ती किया गया। तबीयत अधिक बिगड़ने पर सुरेंद्र को एमएच बरेली के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां सुरेंद्र ने 12 जुलाई को दम तोड़ दिया। सुरेन्द्र की गुरुवार सुबह दस बजे अजीतपुरा के मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी की जाएगी। सुरेंद्र की पत्नी राजकीय बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं में जीएनएम के पद पर कार्यरत है। उनके छह वर्षीय एक बेटा भी है। मिली जानकारी के अनुसार जवान की पार्थिव देह सेना के विशेष विमान से देर रात बरेली से जयपुर पहुंचेगी। वहां से पार्थिव देह सेना के वाहन से सड़क मार्ग से गांव के लिए रवाना किया जाएगा। सुबह छह बजे पार्थिव देह गांव पहुंचने की सूचना है।