Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा तुलसी गमले वितरण का शुभारंभ

REPORT TIMES
झुंझुनूं 14 जुलाई । हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस में गुरुवार प्रात:11 बजे श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार झुंझुनूं के सहयोग से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण शुरू किया गया। इससे पूर्व
पाटोदिया परिवार के प्रदीप पाटोदिया एवं श्रीमती संगीता पाटोदिया द्वारा विधि विधान के साथ पण्डित महावीर प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना करवायी गयी।
शुभारंभ अवसर पर दानदाता पाटोदिया परिवार के प्रदीप पाटोदिया-श्रीमती संगीता पाटोदिया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डी.एन.तुलस्यान-श्रीमती स्नेहलता तुलस्यान, सुनील तुलस्यान एवं संदीप बेरीवाला-श्रीमती अलका बेरीवाला सूरत उपस्थित थे।
तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण आशीर्वाद पैलेस से लायन्स क्लब झुंझुनू के माध्यम से किया जावेगा। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लॉयन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लॉयन शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि लायन्स क्लब झुंझुनू के माध्यम से प्रथम चरण में शहर के विभिन्न भागो में ई-रिक्शा द्वारा घर-घर एक हजार तुलसी लगे गमले साथ ही पांच सौ बगैर गमलो के तुलसी पौधो का वितरण किया जावेगा।
विदित है कि बुधवार गुरु पूर्णिमा को आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों ने गमलो में तुलसा के पौधे लगा कर वितरण हेतु गमलो को तैयार किये गये जिसमें आशीर्वाद पैलेस से श्रीमती स्नेहलता-डॉ.डी.एन.तुलस्यान, श्रीमती सुधा-सुशील तुलस्यान, श्रीमती सीता-सुशील रिंगसिया, श्रीमती नीलम-श्रवण रिंगसिया, श्रीमती पिस्ता-अशोक गाडिय़ा, श्रीमती नेहा-सीए प्रशान्त तुलस्यान, श्रीमती पायल-प्रवीण रिंगसिया, श्रीमती चिंकल-अनुज गाडिय़ा, श्रीमती मोना-कृष्णगोपाल चौधरी, श्रीमती रुचि-मंयक बंसल, श्रीमती अलका- सन्दीप बेरीवाला, श्रीमती सुनीता-अरुण ढंढारिया, श्रीमती सरोज भगत, श्रीमती उमा पंसारी, सुश्री निधी रिंगसिया, सुश्री शीतल पंसारी, सुश्री निकिता ढंढारिया सहित अन्य परिवारजन का सराहनिय योगदान रहा।
विदित है कि गत वर्षो में भी संस्था द्वारा हजारों की संख्या में तुलसा लगे हुए गमलो एवं पौधो का वितरण किया जा चुका है। सामाजिक सरोकारों में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान द्वारा विगत वर्षो में लगातार जरूरतमंदों को राशन सामग्री एवं कम्बल वितरण, कोरोना महामारी में मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण एवं आक्सिजॅन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने में अनुकरणीय सहयोग किया गया।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में चरम पर पहुंची ठंड, 22 जिलों में शीतलहर; 19 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत

Report Times

चिड़ावा में एसपी ने किया कॉरोना वॉरियर्स का सम्मान

Report Times

राजस्थान को ऐसे नेता की जरूरत जो चुनाव में जीत दिला सके, गहलोत ने कहा- किसी पद की कोई लालसा नहीं

Report Times

Leave a Comment