Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरें

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अभियान से पहले किया पार्षदों से संवाद

REPORT TIMES

 कहा – पार्षदों के सहयोग से अभियान की सफलता का रचेेंंगे इतिहास

झुंझुनूं, 14 जुलाई। राज्य सरकार नगरीय निकायों में रहने वाले लोगों को पट्टा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसी मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन भी लोगों को प्रशासन शहर के संग अभियान के तहत पट्टे जारी कर लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। पीएसकेएसस- 3 यानी प्रशासन शहर के संग अभियान का तीसरा चरण शुक्रवार यानी 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऎसे में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुरुवार को नगर परिषद झुंझुनूं के पार्षदों के साथ संवाद कर चर्चा की। पार्षद गण भी इस संवाद से बेहद खुश नजर आए और वादा किया कि वह प्रशासन को हर संभव सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने प्रशासन की मंशा पार्षदों के समक्ष रखी। इसके बाद जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पार्षदों से उनकी समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्षदगणों से रूबरू होने से ही व्यवहारिक समस्याओं का पता चल सकता है और उनका समाधान कर प्रशासन शहर के संग अभियान को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 10 हजार पदों का लक्ष्य सरकार ने रखा है, पार्षद गणों के सहयोग से इससे भी अधिक पट्टे वितरित कर इतिहास रचने की उम्मीद है। बैठक में पार्षद प्रमोद बुडानिया ने नियमित आयुक्त की नियुक्ति की बात रखी, तो वहीं पार्षद प्रदीप सैनी ने तकनीकी कमियों पर चर्चा की। पार्षद राकेश झाझरिया ने 69-ए के तहत भूखंड के आकार की सीमा में छूट देने की मांग रखी तो पार्षद विजय कुमार सैनी और चंद्र प्रकाश शुक्ला ने लंबित फाइलों में कमी की सूचना संबंधित आवेदक को देने की मांग भी रखी। पार्षद आजम चोपदार ने लाल पहाड़ी क्षेत्र में पट्टे देने की मांग रखी। वहीं पार्षद भंवरलाल ने रजिस्ट्रार कार्यालय से भी सहयोग करवाने की मांग रखी। वहीं पार्षद अजमत अली ने लंबित फाइलों की स्टे्टस की जानकारी आवेदक को बताने की मांग रखी और नगर मित्रों की कार्यशैली में भी सुधार की मांग रखी। वहीं कमलकांत जोशी ने प्रचार-प्रसार पर जोर देने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग पट्टे बनवा सकें। जिला कलक्टर कुड़ी ने बैठक के दौरान कहा कि एंपावर्ड कमेटी की बैठक सप्ताह में दो बार आयोजित होगी, जिससे लंबित प्रकरणों को गति मिलेगी। वहीं उपखंड अधिकारी और प्रशासन शहर के संग के प्रभारी अधिकारी शैलेष खैरवा ने कहा कि नगर मित्र किसी भी फाइल में जानकारी नहीं होने का संदेह होने पर सीधे ऑनलाइन नहीं करें, बल्कि नगर परिषद प्रशासन से जानकारी लेवें।

उन्होंने कहा कि नगर मित्र संपूर्ण हो चुकी फाइल को ही ऑनलाइन करें, वहीं जिला कलक्टर ने नगर मित्रें को आगाह किया कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति नगमा ने कहा कि पार्षदगण प्रशासन शहर के संग अभियान के नियमों के बारे में जारी बुकलेट का गहनता से अध्ययन कर आमजन का मार्गदर्शन करें और पट्टे जारी करने के लिए मिल रही ऎतिहासिक छूट का लाभ उठाकर अधिक से अधिक पट्टे बनवाएं।

पट्टों में समस्या आएं तो करें इन नंबर पर कॉलः

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी पट्टे वितरण के लिए कितने गंभीर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कंट्रोल रूम के नंबर 01592-232237 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति पट्टे के कार्य में आ रही अड़चन या समस्या पर शिकायत दर्ज करवा सकता है और इसके संबंध में पूरी जानकारी ले सकता है।

Related posts

मकर संक्रांति से पहले जयपुर में बिकी 15 करोड़ की पतंगें, आसमान में भी दम दिखा रहे गहलोत-पायलट

Report Times

सरदारशहर उपचुनाव: अशोक गहलोत की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस के लिए सचिन पायलट को साधना चुनौती

Report Times

UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों को UGC ने घोषित किया डिफॉल्टर, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी के नाम भी शामिल, देखें पूरी सूची

Report Times

Leave a Comment