Report Times
latestOtherकर्नाटककार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरें

साइनाइड मल्लिका : भारत की पहली महिला सीरियल किलर, प्रसाद में मिलाकर देती थी ज़हर

REPORT TIMES

Advertisement

के.डी. केंपाम्मा उर्फ़ साइनाइड किलर एक ऐसी औरत जो दूसरी दुखी औरतों की सहेली बन उनके दुःख दूर करने का वादा करती है।  वो उन्हें पूजा के नाम पर बुलाती और खाने-पीने में साइनाइड डालकर मार देती थी. इसके बाद उनके गहने और कीमती चीजें लेकर फरार हो जाती थी.

Advertisement

Advertisement

ये फिल्मी सी लगने वाली सच्ची कहानी कर्नाटक की उस मामूली सी दिखने वाली महिला की, जिसके लालच और सपनों ने उसे मामूली नहीं रहने दिया बल्कि हिन्दुस्तान के इतिहास की ऐसी पहली महिला सीरियल किलर बना दिया है, जिसके लिए अदालत फांसी के फंदे से कम के फैसले पर राजी नहीं थी। उसकी शादी कम उम्र में एक टेलर से हुई थी. शादी के बाद उसे अपनी जिंदगी अच्छी नहीं लगी तो उसने एक बेहतरीन जिंदगी के लिए चिटफंड का बिजनेस किया. बिजनेस फेल हो गया और उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया।  अब केंपाम्मा ने अपनी इच्छाओं को पूरा करने का नया तरीका ढूंढना शुरू किया और शुरू हुई सायनाइड किलिंग की कहानी. वह दुखी महिलाओं को दोस्त बनाती औऱ फिर उन्हें पानी में सायनाइड मिलाकर पिला देती. इसके बाद उनका सारा सामान चुरा लेती. यहीं से उसका नाम पड़ा सायनाइड मल्लिका. इस तरह से उसने कुल 7 महिलाओं को अपना निशाना बनाया।

Advertisement

Advertisement

यूं तो साइनाइड मल्लिका आज भी मिस्ट्री ही है. लेकिन पुलिस ने 2008 में ही ये जान लिया कि सभी महिलाओं की हत्या के पीछे एक 45 साल की अधेड़ महिला का हाथ है. उसका आखिरी शिकार 30 साल की नागवेणी नाम की महिला बनी. वारदात के बाद जब वो जेवर और पैसे लेकर भाग रही थी तो पुलिस ने उसे बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया. इस वक्त उसके बाद लूटे गए गहने और पैसे मौजूद थे. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में अपने सारे जुर्म कुबूल कर लिए।  साल 2012 में उसे सजा-ए-मौत दी गई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में बदल दिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में है अद्भुत मूंछों वाले राम-लक्ष्मण:राम दरबार के सामने विराजे हैं दक्षिण मुखी हनुमान, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते है श्रद्धालु

Report Times

एक-दो नहीं 400 का धर्म परिवर्तन! गाजियाबाद धर्मांतरण केस में खुलासा, महाराष्ट्र के मुंब्रा में चल रहा था बड़ा खेल

Report Times

मुख्यमंत्री करेंगे गौशाल रोड का शिलान्यास

Report Times

Leave a Comment