REPORT TIMES
चिड़ावा। ओजटू गांव के एक युवक को गांव के ही बस स्टैंड के पास से उठा ले जाने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निजामपुरा (ओजटू) निवासी सुनील मेघवाल शाम को ओजटू के ग्वारियां बस स्टैंड के पास खड़ा था। अचानक कुछ युवकों ने सुनील अपने साथ उठा कर ले गए। कुछ दूर ले जाकर सुनील से जमकर मारपीट और गई। जिससे सुनील के हाथ-पैर और सिर में चोट लगी। मारपीट के बाद सुनील जोर – जोर से चिल्लाने लगा।
आवाज सुनकर आस-पड़ौस के लोग मौके पर आ गए। लोगों को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। मामले की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और सुनील इस चिड़ावा अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात को एएसआई राजेंद्रसिंह ने अस्पताल पहुंचकर युवक के परिजनों से मामले की जानकारी ली।
फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल सुनील बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण उसका बयान बाद में लिया जाएगा।
Advertisement