Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

कृषि उपज के विक्रय पर कृषकों को मिलेगा कृषक उपहार पुरस्कार

REPORT TIMES
चिड़ावा। राज्य में कृषि विपणन विभाग के द्वारा कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के लिए कृषक उपहार योजना लागू की गई है। जानकारी देते हुए कृषि उपज मण्डी सचिव प्यारेलाल महला ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किये गये है, जिसके तहत पुरस्कारों का वितरण लाॅटरी के माध्यम से किया जायेगा।
किसानों को उनके द्वारा 1जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक विक्रय किये गये कृषि उत्पादों पर दस हजार एवं उसके गुणक में मण्डी समितियों के द्वारा कूपन जारी किये गए है। 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण सूरजगढ व 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण चिड़ावा में  लाॅटरी के माध्यम से पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। पुरस्कारों के तहत प्रथम पुरस्कार 25000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 10000 रूपए प्रदान किया जाएगा। मण्डी सचिव महला ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में ड्रा स्थल पर पहुंचने कि बात कही है।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Report Times

IPL 2022: पंजाब किंग्स से अलग होने की केएल राहुल ने बताई असली वजह, क्यों छोड़ी टीम

Report Times

धर्म के आधार पर बच्चे को पीटा, FIR में क्यों नहीं लिखा? मुजफ्फरनगर वीडियो पर SC का बड़ा सवाल

Report Times

Leave a Comment