REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के निकट सारी गांव में ग्राम पंचायत की पहल पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। इसके तहत गांव सारी में पेड़ लगाओ धरती बचाओ के नारों के साथ एक मिनट में एक साथ 1100 पौधे लगाए गए। डालमिया ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम पंचायत में नवीन आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी के छात्र छात्राओं व स्टाफ ने पहले तो गांव सारी में रैली निकाली और पेड़ लगाओ, धरती बचाओ के नारों से लोगों को जागरूक किया।

इसके बाद मैदान में विद्यार्थियों व ग्रामीणों के सहयोग से 1100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर सारी सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने कहा कि वन क्षेत्र कम होने से वातावरण दूषित हो रहा है। इसे दूषित होने से बचाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं। बीडीओ रणसिंह चौधरी ने इस अनूठे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों और ग्रामीणों से इन पौधों की बच्चों ओर तरह देखरेख करने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य पीरामल पूनिया, संगीत गोठवाल, डालमिया ट्रस्ट के संजय, रवि, रविन्द्र, राजकुमार पचार, अशोक गोयल, राकेश बराला, राजेश लोदीपुरा, प्रताप, अजय पचार रणधीर सिंह, मान सिंह राजपूत, सतीश कुमार, सुभाष बराला सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
