Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

एम.डी. स्कूल, चिड़ावा में ओरिएंटेशन सेमीनार का सफल आयोजन “जीवन में शिक्षा का कोई विकल्प नहीं”

REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड़ स्थित एम.डी. सी. सै. स्कूल में ओरिएंटेशन सेमीनार का भव्य आयोजन हुआ। इस  सेमीनार में लगभग 2000 से ज्यादा अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित हुए। सेमीनार की शुरुआत संस्था चैयरमेन सुनील कुमार डांगी, डायरेक्टर समित डांगी, प्रिंसिपल कुलदीप मिश्र, मैनेजमेंट सदस्य प्रदीप शर्मा, अजीज खान, सुनील सैनी, दीपा शर्मा, ज्योति बलवदा ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की। मैनेजमेंट कोर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल कुलदीप मिश्र ने संस्था परिचय एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सेमीनार के मुख्य वक्ता सुनील डांगी ने बताया कि एक विद्यार्थी के जीवन की सफलता  में तीन लोगों की अहम साझेदारी होती है। विद्यार्थी स्वयं, अभिभावक एवं शिक्षक। सुनील कुमार डांगी ने इन तीनों की भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
साथ ही अभिभावकों के, एक विद्यार्थी के जीवन से जुड़े प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम में सूर्यकान्त शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सुभाष सैनी, पंकज पाठक, मुकेश सैनी, अंकित गोयल, नरेश ओला, सुभाष चन्द्र सैनी, अशोक सैनी, कृष्णपाल, नितिश वर्मा, अजय नेहरा, साया जांगिड़, सुरेन्द्र डारा, योगेन्द्र शास्त्री, अनिता झाझड़िया, राकेश जांगिड़, संजय यादव, विकास, अशोक कुमार, मनिष, कुलदीप मलिक, मनिता शर्मा, मोनु सैनी, दिनेश खींची, गोपाल, राकेश जांगिड़, विकास, राजेन्द्र गौरखा, धर्मेन्द्र डांगी, विनोद कुमार, हर्ष वर्मा, सत्यवीर रांगेरा, प्रवीन्द्र डाँगी, सुखजिन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। सेमीनार में कार्यक्रम का संचालन सुनील सैनी ने किया। मैनेजमेंट सदस्य अजीज खान ने सभी अभिभावकों, बच्चों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Advertisement

Related posts

दीवार में दे मारी टक्कर, गाड़ी सवार मौके से हुए फरार

Report Times

बीकानेर से गायब हुईं लेस्बियन कपल चेन्नई में मिलीं, लेडी टीचर के साथ छोड़ा था घर; अब होगी पूछताछ

Report Times

‘चुनाव करवाने का मतलब यह नहीं कि हिंसा का लाइसेंस मिल गया’, चुनाव आयोग को SC की फटकार; सेंट्रल फोर्स तैनाती का फैसला बहाल

Report Times

Leave a Comment