REPORT TIMES
चिड़ावा। मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय इकाई की कार्यकारिणी में विस्तार किया गया। जिसमें कनक राजपूत को इकाई का उपाध्यक्ष बनाया गया। विभाग सगंठन मंत्री समशेर सिंह, जिला सगंठन मंत्री मुकेश जोशी इनकी अनुशंसा पर जिला संयोजक नरेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकारणी की घोषणा की गई।

कॉलेज इकाई अध्यक्ष गौरव जोगाई ने दुपट्टा पहना कर कनक बाईसा का एबीवीपी में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में मोनिका शेखावत, सलोनी, समरीन, कोमल, सीधी, मोनिका, रिया, ज्योति, रजनीत बाटेडिया, हेमंत सैनी, भवनीसिंह, निखिल शर्मा, अजय बुलानिया, ऋषिकेश कुमावत, तरुण मावण्डिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement