REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड एक, दो, तीन और चार के आंगनबाड़ी केंद्रों में नवाचार के तहत बच्चों को खेल के जरिए आकर्षित करने के लिए खिलौना बैंक की स्थापना की जा रही है। इसके लिए चिड़ावा शहर के पूर्व पालिकाध्यक्ष की स्मृति में बने ओमप्रकाश हजारीलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को खिलौने भेंट किए गए। इसके तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका ईओ जुबेर खान ने कहा कि नेक इंसान समाज की उन्नति में योगदान देता है। आंगनबाड़ी केंद्रों को इनसे काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका, पार्षद सुमित्रा हजारीलाल सैनी, लोकेश कटारिया सुमन देवी और गफ्फूर मनियार थे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को खिलौने सुपुर्द किए गए। संचालन पार्षद निखिल चौधरी ने किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, कांग्रेस नगर महामंत्री प्रदीप सिंह रावणा, तारामणि शर्मा, रामजीलाल सांखला, बंटी सारस्वत, सुशील सैनी, रामनिवास सैनी सहित जनप्रतिनिधि और विशिष्टजन मौजूद रहे।

Advertisement